असम: लगातार बारिश की वजह से आया भूस्खलन, प्राकृतिक आपदा में 1 की हुई मौत 2 घायल
असम भूस्खलन (Photo Credits : IANS)

गुवाहाटी : असम (Asam) की राजधानी में लगातार बारिश की वजह से आए भूस्खलन (Landslide) में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अधिकारी ने कहा कि गोर्चुक इलाके में एक व्यक्ति नारायण शाह की मौत उस समय हो गई जब आसपास की पहाड़ी से मलबा व पत्थर उनके घर पर आ गिरा.

उन्होंने कहा कि शाह के परिवार के अन्य सदस्य बचने में कामयाब रहे, जबकि शाह मलबे में फंस गए और उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि इसी इलाके में एक अलग भूस्खलन की घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. एएसडीएमए ने पहले ही शहर के अंदर व आसपास के पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों को अपने घरों को खाली करने की चेतावनी व नोटिस जारी किया था. ऐसा एएसडीएमए ने मानसून सीजन में इलाके में भूस्खलन के मद्देनजर जारी किया था.

यह भी पढ़ें : मिजोरम में भूस्खलन के कारण तीन ब्लॉक गिरने से 2 बच्चों सहित 3 की मौत, 11 घायल

अधिकारी ने कहा, "हम अप्रैल से शहर के भूस्खलन से खतरे वाले इलाके में बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम चला रहे हैं. गोर्चुक में हमने लोगों से अन्य इलाकों में जाने को कहा था. लेकिन उन्होंने हमारी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया." इस बीच मेघालय सरकार ने संभावित भूस्खलन व बाढ़ जैसे हालात को लेकर चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जिले भी भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. इससे यातायात पर असर पड़ा है.