लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती, जल्द स्वस्थ होने को लेकर तेजप्रताप यादव के आवास पर भागवत कथा का आयोजन
लालू प्रसाद यादव (Photo Credits: IANS)

पटना: चारा घोटाला के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को रांची से दिल्ली एम्स भेज दिया गया है, वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर तेजप्रताप यादव के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा के दौरान विशेष प्रार्थना की गई सात दिनों तक चलने वाले इस भागवत कथा के लिए वृदांवन से कथावाचकों को बुलाया गया है.

शनिवार को रांची से लौटने के बाद तेजप्रताप सीधे कथा पंडाल पहुंचे और लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना में शामिल हुए। तेजप्रताप ने इसकी जानकारी स्वयं अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से दी है. इधर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने शनिवार को एक भावुक ट्वीट किया. अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, " जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिर में घंटी कौन बजायेगा, इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा- लालू प्रसाद. यह भी पढ़े: RJD प्रमुख लालू यादव की हालत गंभरी, एयर एंबुलेंस से पहुंचे दिल्ली, AIIMS में होगा इलाज

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद रांची में सजा काट रहे हैं। स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। अचानक गुरुवार की रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, शनिवार को सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है.