Lakhimpur Khiri Violence: पंजाब के सिविल एविएशन डायरेक्टर ने अवनीश अवस्थी को लिखा पत्र, कहा- मुख्यमंत्री चन्नी के चॉपर को उतरने की अनुमदी दें
चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits FB)

Lakhimpur Khiri Violence: पंजाब के सिविल एविएशन डायरेक्टर (Punjab Govt's Civil Aviation director) ने उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी (Uttar Pradesh Additional Chief Secretary Awanish Awasthi) को पत्र लिखकर कहा है कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणचीत चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के चॉपर को लखीमपुर खीरी में उतरने की अनुमति दें. लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परीजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रीनिवास बीवी ने ट्विट कर कही ये बात

सिविल एविएशन डायरेक्ट ने अपने पत्र में कहा है कि जैसा कि आप जानते हैं कि लखीमपुर खीरी हिंसा में कई किसानों की मौत हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं. उनके चॉपर को वहां उतनरे की अनुमति दी जाए.

बता दें कि इससे पहले पीड़ित किसान परिवारों से मिलने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के विमान को योगी सरकार ने लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा भी लखनऊ आने वाले थे, लेकिन उनके विमान को भी उतरने की इजाजत नहीं दी गई है.

इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और उन्हें तानाशाह बताया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर कहा, उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है. क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पहले ही यूपी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. उन्हें सीतापुर पुलिस लाइन के सेकेंड बटालियन के कैंप में रखा गया है. प्रियंका वहां हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के मिलने जा रही थीं. यूपी सरकार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट को हिन्दी में भेजे गए एक आदेश में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी मामले को देखते हुए कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम और पंजाब के डिप्टी सीएम की फ्लाइट को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न दी जाए.