नई दिल्ली: कुवैत के मंगाफ शहर की इमारत में बुधवार को लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए गुरुवार रात एक सैन्य परिवहन विमान वहां भेज रहा है. जानकारी के मुताबिक भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का एक विमान तैयार है. भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में करीब 42 भारतीय हैं. कुवैत के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मारे गए 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली है. कुवैत के अधिकारियों ने बताया कि 45 भारतीयों के शवों का DNA टेस्ट किया गया है.
इस हादसे के बाद विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग में घायल भारतीयों की सहायता करने और शवों को भारत लाने के लिए कुवैत पहुंचे. कुवैत पहुंचने के कुछ घंटों बाद सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और स्वास्थ्य मंत्री अहमद अब्देलवहाब अहमद अल-अवदी से अलग-अलग मुलाकात की.
शवों को भारत लाएगी वायुसेना
An Indian Air Force C-130J Super Hercules transport aircraft has left for Kuwait to bring back bodies of Indian-origin people who lost their lives in a fire incident in Kuwait. The return is expected tomorrow: Defence officials
— ANI (@ANI) June 13, 2024
दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना का सी-130जे परिवहन विमान शुक्रवार को शवों को वापस लाएगा और विमान सबसे पहले कोच्चि में उतरेगा क्योंकि अधिकांश पीड़ित केरल के हैं. उन्होंने कहा कि उसके बाद विमान के दिल्ली आने की उम्मीद है क्योंकि कुछ मृतक उत्तर भारतीय राज्यों से हैं.
कुवैत के अधिकारियों ने मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण करा लिया है. कुवैत के अग्निशमन बल ने कहा कि भीषण आग विद्युत ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी थी.
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि अल-याह्या ने चिकित्सा देखभाल, शवों को शीघ्र वापस भेजने तथा घटना की जांच समेत पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है. दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "विदेश मंत्री याह्या ने दुखद घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने चिकित्सा देखभाल, शवों को शीघ्र वापस भेजने और घटना की जांच समेत पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया."
दूतावास ने कहा, "राज्यमंत्री ने कुवैत के सभी संबंधित प्राधिकारियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की." भारतीय दूतावास के अनुसार सिंह के साथ बैठक में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीयों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. सिंह ने मुबारक अल कबीर अस्पताल का भी दौरा किया जहां सात घायल भारतीय भर्ती हैं.