जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. देवसर क्षेत्र के केल्लम गांव में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. खबर है कि स्थानीय लोगों ने आतंकियों के समर्थन में घरों से निकलकर सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की, जिसमें सेना के 4 जवान घयाल हो गए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी की थी.
इस बीच आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके को घेर लिया गया था. साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. सेना, CRPF और राज्य पुलिस संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया.
#UPDATE on Kulgam encounter: Bodies of the 5 terrorists killed, have been recovered; identity yet to be ascertained. Heavy stone pelting is on; 4 CRPF personnel sustained injuries. Search operation continues. #JammuAndKashmir https://t.co/Y9tUAg6Pwu
— ANI (@ANI) February 10, 2019
गौरतलब है कि साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय सेना आतंकियों पर कहर बन कर टूट रही है और उनका सफाया कर रही है. इस साल अभी तक दर्जनभर आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया. पिछले शुक्रवार को सेना ने पुलवामा में ही दो आतंकियों को मार गिराया था. इनकी पहचान शहीद अहमद बाबा और अनियत अहमद जिगर के रूप में की गई थी. दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.