जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों पर कहर बन कर टूटी भारतीय सेना, 5 को किया ढेर, पत्‍थरबाजी में 4 जवान घायल
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. देवसर क्षेत्र के केल्‍‍‍लम गांव में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद‍ किया है. खबर है कि स्‍थानीय लोगों ने आतंकियों के समर्थन में घरों से निकलकर सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी की, जिसमें सेना के 4 जवान घयाल हो गए. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी की थी.

इस बीच आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके को घेर लिया गया था. साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. सेना, CRPF और राज्‍य पुलिस संयुक्‍त रूप से यह अभियान चलाया.

गौरतलब है कि साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय सेना आतंकियों पर कहर बन कर टूट रही है और उनका सफाया कर रही है. इस साल अभी तक दर्जनभर आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया. पिछले शुक्रवार को सेना ने पुलवामा में ही दो आतंकियों को मार गिराया था. इनकी पहचान शहीद अहमद बाबा और अनियत अहमद जिगर के रूप में की गई थी. दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.