श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ चल रही है. सेना ने आज सुबह जानकारी दी है कि इस कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है.
सुरक्षाबलों को शुक्रवार को अखल के जंगली इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की पक्की खबर मिली थी. इस सूचना के आधार पर इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान, आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया.
सेना की चिनार कॉर्प्स ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया, "पूरी रात रुक-रुक कर ज़बरदस्त गोलीबारी चलती रही. हमारे सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और घेरा सख्त करते हुए संपर्क बनाए रखा. अब तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. ऑपरेशन (अखल) अभी जारी है."
Update: OP AKHAL, Kulgam
Intermittent and Intense fire fight continued through the night. Alert troops responded with calibrated fire and tightened the nooze while maintaining contact.
One terrorist has been neutralised by the security forces so far.
Operation continues.…
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 2, 2025
हाल की अन्य कार्रवाइयां
यह मुठभेड़ 'ऑपरेशन महादेव' के कुछ ही दिनों बाद हुई है. 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षाबलों ने 22 अप्रैल को हुए भयानक पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को श्रीनगर के पास मार गिराया था.
28 जुलाई को हरवन इलाके में हुई मुठभेड़ में हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ को उसके दो साथियों के साथ ढेर कर दिया गया था. मारे गए अन्य आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई थी.
आपको बता दें कि पहलगाम के बैसरन घास के मैदानों में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे. इसी हमले के बाद सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था.
इसके अलावा, गुरुवार को पुंछ में भी नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो और आतंकी मारे गए थे. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों पाकिस्तान से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में आए थे और आते ही इन्हें पकड़ लिया गया.













QuickLY