Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! कुलगाम के जंगल में मिले 2 आतंकी ठिकाने किए तबाह, गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य सामान बरामद
Jammu Kashmir Indian Army (Photo- X)

Kulgam Terrorist Hideout News: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार को सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दमहाल हांजीपोरा (Damhal Hanjipora) के घने जंगलों में छिपे दो पुराने आतंकी ठिकानों का पता चला. यह अभियान अहमदाबाद और नेंगरीपोरा के बीच के वन क्षेत्र में चलाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह तलाशी अभियान 9 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया था.

सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में पुराने आतंकी ठिकाने छिपे हो सकते हैं. इसी सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

ये भी पढें: Kulgam Encounter: कुलगाम एनकाउंटर में 2 जवान शहीद, 10 घायल, एक आतंकी ढेर, जम्मू-कश्मीर में 9 दिन से जारी है एंटी-टेरर ऑपरेशन

2 पुराने आतंकी ठिकाने बरामद

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान दो पुराने ठिकाने बरामद हुए, जिनमें गैस सिलेंडर, कपड़े और कुछ अन्य सामान मिला. हालांकि इन ठिकानों पर किसी आतंकी की मौजूदगी नहीं पाई गई, लेकिन सुरक्षा बलों का मानना ​​है कि ये ठिकाने कभी आतंकी ठिकाने रहे होंगे.

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिरी बार कब और किस आतंकवादी संगठन ने इन ठिकानों का इस्तेमाल किया था.

आतंकवादी नेटवर्क होगा ध्वस्त

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने कुलगाम और आसपास के इलाकों में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान तेज कर दिए हैं. इस अभियान के बाद, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त और बढ़ा दी गई है.