कोविड-19 जांच की दर को 'वाजिब' बनाया जाए : योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 30 नवम्बर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को निजी संस्थाओं द्वारा की जाने वाली कोविड—19 संबंधी जांच की दर को 'वाजिब' बनाने और नजदीकी कोविड जांच केन्द्रों की जानकारी देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन बनाए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोविड-19 की जांच संबंधी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि ऐसा ऐप विकसित किया जाए, जिससे आमजन को अपने नजदीकी कोविड जांच केंद्रों की जानकारी प्राप्त हो सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निजी जांच संस्थाओं द्वारा की जाने वाली जांच की दर को पुनर्निर्धारित करते हुए वाजिब बनाया जाए.

यह भी पढ़े:  Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना को लेकर कुछ राहत, 5 नवंबर के बाद सबसे कम 68 मरीजों की मौत.

योगी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए निरंतर सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है. उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में लोगों के संक्रमणमुक्त होने दर को बेहतर बनाने के लिए उपचार व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मास्क के उपयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के संबंध में जागरुक किया जाए.

सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)