Kota Suicide Case: कोटा में फिर आयी एक स्टूडेंट के आत्महत्या की खबर- NEET के एक और छात्र ने की आत्महत्या
Representational Image (File Photo)

जयपुर, 26 मार्च : उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नीट अभ्यर्थी ने राजस्थान के कोटा में आत्महत्या कर ली. उरूज (20) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के समधन गांव का रहने वाला था. वह पिछले एक साल से कोटा में रह रहा था. वह यहां रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. मंगलवार सुबह उसके परिजनों ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.

इसके बाद उसके परिजनों ने जवाहर नगर में रहने वाले उसके एक दोस्त को इस बारे में बताया. दोस्त उसके घर पर पहुंचा और मकान मालिक को बताया कि उसका दोस्त अपनी मम्मी-पापा के फोन का जवाब नहीं दे रहा है. फिर गार्ड उस कमरे में पहुंचे, जहां वो रहता था, लेकिन गार्ड द्वारा दरवाजा खटखटाए जाने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. यह भी पढ़ें : Nagpur: गडकरी के खिलाफ चुनाव में उतरे विकास ठाकरे ने भरा नामांकन,सैकड़ो कांग्रेस समर्थक रहें मौजूद -Video

पुलिस मौके पर पहुंची तो उरूज का शव पंखे पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. विज्ञान नगर पुलिस स्टेशन के मुताबिक, शुरुआत जांच में सामने आया है कि यह परीक्षा में औसत अंक ला रहा था. हालांकि, मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. फिलहाल, जांच जारी है.