महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर से बड़ी खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोल्हापुर पुलिस (Kolhapur Police) ने 39 क्रूड बम (Crude Bombs) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुछ विस्फोटक सामाग्री (Explosive Material) भी बरामद की गई है. शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला है कि ये बम जंगली सूअर के शिकार (Wild Boar Hunting) के लिए बनाए गए थे. इस मामले में आगे की जांच (Investigation) की जा रही है.
बता दें कि पिछले हफ्ते कोल्हापुर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग (Mumbai-Bengaluru Highway) पर विस्फोट की एक घटना हुई थी. दरअसल, यहां सड़क पर खड़े एक ट्रक में विस्फोट हुआ था. इस घटना में ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें- कर्नाटक: हुबली रेलवे स्टेशन पर धमाका, एक शख्स घायल.
#Maharashtra: Kolhapur police has arrested 2 persons with 39 crude bombs & some explosive material. Police has prima facie found that these bombs were made for wild boar hunting, further investigation is being conducted.
— ANI (@ANI) October 23, 2019
वहीं, कुछ दिनों पहले कर्नाटक में हुबली रेलवे स्टेशन पर भी विस्फोट की एक घटना हुई थी. अब कोल्हापुर पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि क्या हुबली की घटना का पिछले सप्ताह कोल्हापुर में मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग विस्फोट मामले से कोई संबंध है.