कर्नाटक (Karnataka) के हुबली रेलवे स्टेशन (Hubli Railway Station) पर धमाका हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हुबली स्टेशन पर सोमवार को एक बॉक्स (Box) में धमाका हुआ. इस घटना में एक शख्स घायल हुआ है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) घटनास्थल पर मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके की यह घटना हुबली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई है.
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि धमाके की इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, धमाके की तीव्रता अधिक नहीं थी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना कर रही है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर के आवास पर छापा, करीब 5 करोड़ रुपए बरामद.
Hubli: A box exploded at Hubli Railway Station, today. One person injured, and has been admitted to hospital. Police and Railway Protection Force are at the spot. #Karnataka pic.twitter.com/DtjykGbhJm
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इससे पहले दिसंबर 2018 में कर्नाटक के बागलकोट जिले में बीजेपी के पूर्व मंत्री मुरूगेश निरानी की एक डिस्टिलरी में हुए धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.