12 मार्च आज का इतिहास: दांडी यात्रा के जरिए महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सत्ता को दी थी कड़ी चुनौती

इतिहास में 12 मार्च की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ ‘दांडी मार्च’ (Salt March) भी शामिल है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अहम पड़ाव के रूप में माना जाता है.

Close
Search

12 मार्च आज का इतिहास: दांडी यात्रा के जरिए महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सत्ता को दी थी कड़ी चुनौती

इतिहास में 12 मार्च की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ ‘दांडी मार्च’ (Salt March) भी शामिल है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अहम पड़ाव के रूप में माना जाता है.

देश Bhasha|
12 मार्च आज का इतिहास: दांडी यात्रा के जरिए महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सत्ता को दी थी कड़ी चुनौती
दांडी यात्रा (Photo Credit- Wikimedia Commons)

नई दिल्ली:  इतिहास में 12 मार्च की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ ‘दांडी मार्च’ (Salt March) भी शामिल है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अहम पड़ाव के रूप में माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी.

इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है. यह दिन इस घटना के अलावा और भी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है.

उनमें से कुछ का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1799: ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1938: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर हमला किया.

1942: दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किया.

1954: भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की.

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी आज का इतिहास: अंतरिक्ष शटल कोलंबिया दुर्घटनाग्रस्त में आज ही के दिन हुआ कल्पना चावला का निधन

1960: भारतीय मनीषी, लेखक और संस्कृत विद्वान क्षितिमोहन सेन का निधन.

1993: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुये.

1999: बीसवीं सदी के प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img