केरल में कोरोना वायरस महामारी का असर ओणम त्योहार (Onam Festival) पर भी पड़ रहा है. इस बार COVID-19 के कारण इस बार फूलों की बिक्री में गिरावट आई है. जिसकी वजह से फूलों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को इस साल काफी नुकसान हुआ है. एक विक्रेता का कहना है, ओणम समारोह के दौरान, हम 12,000 रुपये / दिन से अधिक के फूल बेचते थे. इस साल दैनिक बिक्री घटकर 300 रुपये हो गई है. ओणम उत्सव खास तौर पर केरल (Kerala) में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को मलयाली लोग मनाते हैं.
मलयाली पंचांग कोलावर्षम के पहले महीने चिंगम (Chingam) में ओणम (Onam) का त्योहार मनाया जाता है, जिसे फसलों और किसानों का प्रमुख पर्व माना जाता है. इसके अलावा प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि ओणम के दौरान राक्षसों के जारा महाबली अपनी प्रजा से मिलने के लिए पाताल लोक से धरती पर आते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक भी केरल पहुंचते हैं. लेकिन इस बार सब फीका हो रहा है. क्योंकि कोरोना वायरस राज्य तेजी से बढ़ रहा है. यह भी पढ़ें:- Onam 2020 Main Day Date & Full Schedule: किसानों का खास पर्व है ओणम, जानें थिरुओणम की तिथि, राजा महाबली की कथा और केरल के इस महत्वपूर्ण उत्सव का महत्व.
ANI का ट्वीट:-
Kerala: Shopkeepers selling flowers facing losses as sale of flowers has dropped this year during the festival of Onam, due to #COVID pandemic.
A seller says,"'During Onam celebrations, we used to sell flowers of over Rs. 12,000/day. This year, daily sale has reduced to Rs. 300" pic.twitter.com/i6U5MHchdH
— ANI (@ANI) August 30, 2020
गौरतलब हो कि केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,397 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 71,700 पहुंच गये, वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 280 पहुंच गई. राज्य में शनिवार को सर्वाधिक 2,225 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए औरउन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक कुल 48,083 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं.