Wayanad Ladslide: वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन से मची तबाही, अब तक 256  से ज्यादा लोगों की मौत, घटना स्थल पर पहुंचे राहुल गांधी-प्रियंका- VIDEO
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi- ANI

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद आई तबाही से अब तक 256 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं बड़ी संख्या में अभी भी लोग लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. वायनाड में घटित इस घटना के बाद इस लोकसभा सीट से सांसद रह चुके राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा चूरलमाला में जहां पर भूस्खलन की घटना हुई है. उस स्थन पर पहुंचे हैं. जहां पर आई त्रासदी का मुआयना कर रहे हैं.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी घटना के दूसरे ही दिन 31 जुलाई को ही वायनाड आने वाले थे. लेकिन दोनों नेताओं ने ख़राब मौसम और बारिश के रेड अलर्ट के बाद अपना दौरान स्थगित कर दिया. केरल में आज तोड़ा मौसम ठीक होने पर दोनों नेता आज वायनाड पहुंचे. जहां पर वे इस दुख की घड़ी में लोगों से मुलाकात भी की. यह भी पढ़े: Wayanad Landslide Update: फंसे हुए पीड़ितों को निकालने के लिए भारी मशीनरी की जरूरत- बचावकर्मी

राहुल गांधी और प्रियंका घटना स्थल पहुंचे:

गंभीर प्राकृतिक आपदा" घोषित करे सरकार-शशि थरूर

केरल के वायनाड में आई इस तबाही को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी है. उनकी तरफ से अपील की गई है कि सरकार वायनाड तबाही को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करे.

शाह को भेजे गए पत्र में उन्होंने एमपीएलएडीएस योजना के तहत इस त्रासदी को "गंभीर प्राकृतिक आपदा" घोषित करने की मांग की. जिससे स्थानीय सांसद अपने क्षेत्र की आपदा में एक करोड़ रुपए तक पीड़ितों और राहत कार्य में खर्च कर सकते हैं,