केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पिनरई विजयन (Photo Credits: IANS)

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala CM Pinarayi Vijayan) ने संविधान को कमजोर करने और उसका उल्लंघन करने के प्रयासों के खिलाफ आगाह करते हुये गुरुवार को कहा कि संविधान में निहित मूल्यों की रक्षा की जानी चाहिए. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर केंद्रीय स्टेडियम में आयोजित समारोह में विजयन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही. जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के लिए केंद्र सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां राज्यों को विशेष अधिकार प्राप्त हैं और उनके अधिकारों में किसी तरह का हस्तक्षेप संविधान और संघीय सिद्धांतों का उल्लंघन होगा.

माकपा के दिग्गज नेता ने कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की नजरबंदी का स्पष्ट तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि यह आत्मविश्लेषण किया जाना चाहिए कि क्या देश ऐसे समय में सामाजिक और लोकतांत्रिक मूल्यों से दूर हो रहा है या करीब आ रहा है जब लोकतांत्रिक दलों के नेताओं को भी नजरबंद कर दिया गया है.