Etawah Shocker: यूपी के इटावा में इंसानियत शर्मसार! लोगों ने कथावाचक का सिर मुंडवाया और पैरों पर नाक रगड़वाई, वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@Benarasiyaa)

इटावा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर के कथावाचक के साथ जातिगत भेदभाव और उसपर अमानवीय अत्याचार किया गया. उसके साथ मारपीट की गई और उसके बाल मुंडवाए गए.पीड़ित कथावाचक मुकुटमणि सिंह यादव के साथ कथित रूप से उंची जाति के समुदाय के दर्जनों लोगों ने मारपीट, जबरन मुंडन और अपमानजनक व्यवहार किया. यह सब इस बात को लेकर किया गया कि एक "गैर-ब्राह्मण" ने गांव में भागवत कथा क्यों कराई.पीड़ित मुकुटमणि सिंह यादव का कहना है कि कथा आयोजक पप्पू बाबा, उसके साथी अतुल, मनीष, डीलर और लगभग 50 अन्य लोगों ने न सिर्फ उन्हें जूते से मारा, बल्कि जबरन मुंडन कराकर गांव के लोगों के पैरों में नाक रगड़वाने पर मजबूर किया. यही नहीं,

एक महिला श्रद्धालु को भी आरोपी ने कथित तौर पर पैरों में नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @Benarasiyaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Brawl Erupts At Wedding: यूपी के इटावा में डीजे को लेकर बहस के बाद शादी में मेहमानों ने एक-दूसरे को कुर्सियों से पीटा, देखें वायरल वीडियो

कथावाचक के साथ मारपीट

रूपए और गहनों की लूट का आरोप

पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उनसे 25,000 हजार रूपए नगद और एक सोने की चेन लूट ली, और इसके बाद उन्हें गांव से जबरन बाहर निकाल दिया गया. मुकुटमणि ने बताया कि हमलावरों ने कहा,'एक गैर-ब्राह्मण ने हमारे गांव में कथा कैसे कर ली?

एफआईआर दर्ज

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को मुकुटमणि सिंह यादव, सपा सांसद जितेन्द्र डोहरे के साथ एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव से मिले. एसएसपी ने इसे 'अस्वीकार्य'बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और त्वरित गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस ने पप्पू बाबा और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 395 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है.