श्रीनगर, 5 जनवरी : कश्मीर अभी भी शीतलहर की चपेट में है. शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर में बारिश/बर्फबारी नहीं हुई. मौसम विभाग कार्यालय ने अगले सात दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश/बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं जताई है, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्दी बारिश हो सकती है.
जब तक 'चिल्लई कलां' के दौरान पर्याप्त बर्फबारी नहीं होती, तब तक पहाड़ों में बारहमासी जल भंडार गर्मियों के महीनों के दौरान कश्मीर की झीलों, झरनों, नदियों में पानी बनाए रखने के लिए नहीं भर पाएंगे. जम्मू शहर में गुरुवार को इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान क्रमश: माइनस 3, गुलमर्ग और पहलगाम में माइनस 3.5 और माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी पढ़ें : Weather Update: उत्तर भारत में कंपकपा देने वाली ठंड, अधिकतम तापमान कई डिग्री नीचे लुढका
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में तापमान शून्य से 13.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.1, कटरा में 6.1, बटोट में 3, भद्रवाह में 0.2 और बनिहाल में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी.