Karnataka Shocker: कर्नाटक के हुबली शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी के चलते 23 कबूतरों को मार डाला. घटना शनिवार को यवागल इलाके में स्थित घर में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कबूतरों की गर्दनें काट दी। सभी कबूतर राहुल डंडेली के थे.
डेंडेली पिछले छह महीने से कबूतरों को पाल रहा था. बदमाशों ने परिसर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने घोंसलों को भी नष्ट कर दिया था. यह भी पढ़े: Maharashtra Dog Hanged to Death: इंसान बना क्रूर! कुत्ते ने ट्रैक्टर की फाड़ दी सीट तो गुस्साए ड्राइवर ने फांसी पर लटकाकर मार डाला, देखें खौफनाक वीडियो
पीड़ित ने हुबली उपनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और संदेह जताया कि यह कृत्य पुरानी दुश्मनी का नतीजा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.