कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव, खुद लोगों को इसके बारे में दी जानकारी
बीसी पाटिल (Photo Credits ANI)

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के मामले देश में रुकने बजाय हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से एक के बाद एक लोग इस महामारी की चपेट में आ ही जा रहे हैं. जिस वजह से हर कोई चिंतित है कि वह अपने आप को इस घातक महामारी से कैसे बचाए ताकि उसकी जान बच सके. कोरोना को लेकर कर्नाटक से खबर है कि कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटिल (BC Patil) कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी लोगों को दी हैं.

दो हफ्ते पहले कर्नाटक के पर्यावरण, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री सीटी रवि और उनकी पत्नी वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिनके संपर्क में मंत्री बीसी पाटिल आने के बाद उन्होंने अपने को आइसोलेट किया था. लेकिन अब उन्होंने जब अपना कोरोना का जांच करवया तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. यह भी पढ़े: कर्नाटक में कोरोना से 2 और मरीजों की हुई मौत, 9 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 598

बता दें कि कर्नाटक में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 5483 नए मामले पाए जाने के साथ ही 84 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,24,115 हो गई है. वहीं इन कुल मामलों में 49,788 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 72,005 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक राज्य में इस महामारी से 2,314 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी हैं