एचडी कुमारस्वामी (Photo Credit: ANI)
कर्नाटक में महागठबंधन फॉर्मूले से बनी कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर मंडराने लगा है टूटने का खतरा. लगतार जारी गहमागहमी के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) ने ऐसा बयान दिया है जो साफ करता है की राज्य सरकार में कांग्रेस और जेडीएस के बीच तनातनी जारी है. कुमार स्वामी के एक बयान पर फिर से सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) अपनी लाइन क्रॉस कर रहे हैं. कांग्रेस को अपने विधायकों को कंट्रोल करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपना सीएम पद भी छोड़ने को तैयार हैं.
बता दें कि यह मामला उस वक्त तूल पकड़ा जब कांग्रेस के कुछ विधायकों ने कहा था कि उनके नेता है सिद्धारमैया है. न कि कुमारस्वामी हैं. जिसके बाद कुमारस्वामी ने पलटवार कर यह जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अगर यह सब जारी रहा तो मैं अपना पद छोड़ने को भी तैयार हूं. कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को संभालकर रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का विवादित बयान, कहा- 'जो हिंदू लड़कियों को छुए, उसके हाथ नहीं बचने चाहिए'
गौरतलब हो कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के रिश्तों में खटास साफ तौर पर दिखाई दे रही है. इससे पहले पिछले साल भी कहा था कि हर चीज में कांग्रेस के लगातार हस्तक्षेप के कारण मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक क्लर्क की तरह काम कर रहे हैं. सीएम द्वारा खुद ऐसा कहा जाना इस बात का संकेत माना जा सकता है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार खतरे में है और शायद आगामी लोकसभा चुनाव के बाद ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगी.