कोरोना का कहर: कर्नाटक में PhD और MSc Final Year की परीक्षा हुई पोस्टपोन, जानिए अब किस महीने में होगा एग्जाम
कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कर्नाटक (Karnataka) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ( Karnataka Agriculture Minister BC Patil) ने कहा है कि हमने अगस्त तक कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय में पीएचडी (PhD) और एमएससी (MSc Final Year) अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. उन्हें अगस्त के बाद अपनी थीसिस (Thesis) ऑनलाइन और हार्डकॉपी (Hardcopy) जमा करनी होगी. कर्नाटक में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. 10 जुलाई की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोविड-19 के सर्वाधिक 2,313 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,418 हो गयी है.

कर्नाटक में एक दिन में जबकि संक्रमण के कारण 57 और मौत होने से मृतकों की संख्या 543 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिन भर में रिकॉर्ड 1,003 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश के अन्य राज्यों में भी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला सरकारें ले रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने राज्य सरकार ने कक्षा बारहवीं की, मुक्त विद्यालय की तथा अन्य कई श्रेणियों में होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला किया है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार यानि आज घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इस साल स्टेट यूनिवर्सिटी के सभी आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. (भाषा इनपुट)