कोरोना वायरस से जंग: कर्नाटक के CM येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक साल की सैलरी
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस से पूरा भारत मुकाबला कर रहा है. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा है लोग अपने घरों में हैं. वहीं पीएम मोदी के अपील के बाद लोग प्रधानमंत्री और राज्य सरकार की राहत कोष में आगे बढ़कर अपना योगदान कर रहे हैं. इसमें आम जनता, उद्योगपति, नेता और अभिनेता सभी शामिल हैं. इसी योगदान की कड़ी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक साल का अपना वेतन दान करने का फैसला लिया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में राज्य सरकार की मदद हो सके. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच कलबुर्गी के सब्जी बाज़ार में लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां पर लोग सोशल डिस्टेंस को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते दिखे. सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि कोरोना वायरस से खुद को बचाएं. लेकिन उसके बाद भी लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के प्रकोप का असर साफ नजर आ रहा है. सूबे में एक ही दिन में 10 नए मामले आने के साथ ही राज्य में इस कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के आंकड़ें को पार कर गई है. इस बात कि जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को जानकारी दी थी कि अभी तक राज्य में कोविड-19 के 101 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.