कनार्टक विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बढ़त से झूम उठे शेयर बाजार
Photo Credit:IANS

कनार्टक विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिलती बढ़त से शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.52 बजे 285 अंकों की मजबूती के साथ 35,842.56 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 80 अंकों की बढ़त के साथ 10,887.30 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 18.86 अंकों की कमजोरी के साथ 35537.85 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ 10,812.60 पर खुला.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. रुझानो के अनुसार पार्टी बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस 80 के करीब है. वहीं, जेडीएस ने भी सभी को चुकाते हुए 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी.

विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा लिंगायत प्रभुत्व वाली सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडीएस वोक्कालिगा प्रभुत्व वाली सीटों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बदामी सीट से आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.