Karnataka Assembly Election 2018 Results Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार शाम संपन्न हुआ और नतीजे कुछ देर में आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार सूबे में 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ. चिक्काबल्लापुर और रामानगर जिले में रिकॉर्ड 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं दक्षिण में होने वाले इस अहम चुनाव को 2019 आम चुनाव का सेमी-फाइनल भी कहा जा रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच मुख्य मुकाबला है. तीनो ही पार्टी के आला नेता जीत का दम भर रहे हैं. सभी सूबे में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि राज्य के 30 जिलों के 58,008 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है, जिनमें से 600 मतदान केंद्र गुलाबी रंग के थे, जिन्हें महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इन मतदान केंद्रों पर सभी महिला सुरक्षाकर्मी ही तैनात रहे. चुनावी मैदान में कुल 2,654 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनमें 219 महिलाएं हैं.