Kanwar Yatra 2021: उत्तराखंड के बाद यूपी में भी कांवड़ यात्रा रद्द, सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम और कोरोना महामारी के चलते योगी सरकार का फैसला
प्रतिकात्मक तस्वीर- कांवड़ यात्रा (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) कोरोना महामारी को देखते हुए रद्द कर दी गई है. वहीं यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को निकालने को लेकर इजाजत देने वाली थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए फैसले पर सरकार से फिर से विचार करने को लेकर 19 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था. कोर्ट के अल्टीमेटम और राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार (Yogi Govt) ने पिछले साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने के बारे में फैसला लिया है.

वहीं, कोरोना के संकटकाल में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद शुक्रवार यानी 16 जुलाई को सुनवाई हुई. कोर्ट ने यूपी सरकार को कांवड़ यात्रा कराने के बारे में दोबारा विचार करने को कहा था. कोर्ट द्वारा सरकार को दिए अल्टीमेटम से पहले ही योगी सरकार ने शनिवार को राज्य के अधिकारियों और कांवड़ संघों के साथ बैठक की. बैठक के बाद सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने के बारे में फैसला लिया हैं. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. क्योंकि स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में तीसरी लहर आने वाली हैं. ऐसे में लोगों को अभी भी इस महामारी से बचने की जरूरत हैं. यह भी पढ़े: Kanwar Yatra 2021: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार का फैसला, इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द

यूपी में भी कांवड़ यात्रा रद्द:

बता दें कि इसके पहले सीएम योगी ने पिछले हफ्ते कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद सीएम योगी ने आदेश दिया था कि अधिकारी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्य से बातचीत कर कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें.

इसके साथ ही योगी सरकार की ओर से आदेश भी जारी हुआ था. जिसमें कहा गया कि कोविड-19  गाइडलाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति होगी.