कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, 13 लोगों को बनाया आरोपी
दिवंगत कमलेश तिवारी ( फोटो क्रेडिट- IANS)

लखनऊ:- हिंदू महासभा के पूर्व नेता व हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की (Kamlesh Tiwari ) हत्या मामले में एसआईटी ने पकड़े गए सभी 13 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी. पुलिस ने अशफाक और मोइनुद्दीन को कमलेश तिवारी की हत्या का आरोपी बनाया है, बाकी को साजिश रचने में साथ देने का आरोपी बनाया है. बता दें कि कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को भयावह तरीके से की गई थी. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि तिवारी को 15 बार चाकू मारा गया था, और उसके बाद चेहरे पर गोली मारी गई थी. उनका गला रेतने की कोशिश की गई थी. इस हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी मच गई थी.

जांच के दौरान पुलिस ने सुरत से रशीद अहमद पठान उर्फ राशिद, मौलाना मोहसिन शेख, फैजान यूनुस, इनके मददगार नागपुर के सैय्यद आसिम अली, बरेली के कैफी अली, वकील नावेद, कामरान, लखीमपुर के पलिया निवासी रईस व आसिफ को गिरफ्तार किया गया था. जबकि मुख्य आरोपियों में अशफाक और मोईनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने पकड़ा था. बता दें कि अशफाक एक प्रतिष्ठित मेडिकल कंपनी के साथ एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में कार्य कर रहा था, जबकि मोइनुद्दीन फूड डिलिवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा था.  यह भी पढ़ें:- कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू समाज पार्टी की प्रमुख किरण तिवारी हत्या की जांच से संतुष्ट नहीं.

कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने सरकार से हत्यारों को जेल में रखकर मेहमान नवाजी करने के बजाय जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. गौरतलब हो कि साल 2015 में पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद बयान देने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन पर नेशनल सिक्युरिटी एक्ट (NSA) लगाया गया था. कमलेश तिवारी ने जनवरी 2017 में हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था और उन्हें विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जाना जाता था.