राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को पांच राज्यपालों की नियुक्ति और तबादले किए. कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह इससे पहले हिमाचल के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का कार्यभार संभालेंगे. आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है और तमिलसाईं सौदरराजन को तेलंगाना के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवनियुक्त राज्यपाल जिस दिन अपने ऑफिस का कार्यभार संभाल लेंगे, उस दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी.
कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) कुछ समय पहले ही हिमाचल के राज्यपाल नियुक्त किए गए थे, लेकिन उनका तबादला कर उन्हें राजस्थान का राज्यपाल (Governor of Rajasthan) नियुक्त किया गया है. 78 वर्षीय उत्तर प्रदेश निवासी कलराज मिश्र बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan singh) का सोमवार को पांच साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को अपने परिवार से मिलने की इजाजत मिली: रिपोर्ट.
पांच राज्यों को मिले नए राज्यपाल-
Kalraj Mishra, Governor of Himachal is transferred & appointed as Governor of Rajasthan. Bhagat Singh Koshyari appointed as Governor of Maharashtra, Bandaru Dattatreya as Governor of Himachal, Arif Mohammed Khan as Guv of Kerala, Tamilisai Soundararajan as Governor of Telangana pic.twitter.com/oKOe8xUOOz
— ANI (@ANI) September 1, 2019
भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के नए राज्यपाल
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को महाराष्ट्र का राज्यपाल (Governor of Maharashtra) बनाया गया है. कोश्यारी लंबे राजनैतिक अनुभव वाले नेता हैं. साल 2000 में जब उत्तराखंड राज्य बना वे बीजेपी के पहले प्रदेशाध्यक्ष बनाया गए. 2001 से 2002 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद 2002 से 2007 के बीच उन्होंने विपक्ष के नेता कि जिम्मेदारी निभाई. सी विद्यासागर राव का कार्यकाल खत्म होने के बाद उनकी नियुक्ति की गई है. राव ने 30 अगस्त 2014 को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद संभाला था. उनका पांच वर्षीय कार्यकाल अब खत्म हो गया है.
आरिफ खान संभालेंगे केरल का कार्यभार
आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को नरेंद्र मोदी सरकार ने केरल का राज्यपाल नियुक्त (Governor of Kerala) किया है. आरिफ मोहम्मद कांग्रेस से दो बार, जनता दल और बीएसपी से एक-एक बार लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं. खान साल 2004 बीजेपी में शामिल हुए थे. 2007 में कैसरगंज से लोकसभा चुनाव हारने के उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी साथ ही संसदीय राजनीति से भी दूरी बना ली थी.