झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स ने महज 100 रूपए की शर्त जीतने के लिए तालाब में छलांग लगा दी और उसकी डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स शराब के नशे में था. ये घटना रक्सा थाना इलाके के पुनावलीकला गांव में हुई है. इस घटना के बाद शख्स के घर में शोक फ़ैल गया है.
बताया जा रहा है कि शराब पार्टी के बाद दोस्तों में 100 रुपए में तालाब पार करने की शर्त लगी, शर्त जीतने के लिए नशे में धुत युवक ने तालाब में लगा दी छलांग, लेकिन युवक बीच तालाब में जाकर थक गया और धीरे धीरे डूबने लगा. ये देखकर मौके पर मौजूद उसके दोस्त बजाय उसको बचाने के वहां से भाग लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.ये भी पढ़े:VIDEO: एक्सीडेंट के बाद ट्रक में फंसी बाइक, 3 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक घसीटते हुए ले गया चालक, तीन लोगों की मुश्किल से बची जान, झांसी का वीडियो आया सामने
शराब के नशे में था शख्स
मृतक का नाम उत्तम राजपूत था. भतीजे अनिल राजपूत ने बताया कि चाचा सुबह गांव के ही अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे. इसी बीच उनके दोस्तों ने कहा कि गांव का तालाब तैरकर पार करने पर 100 रुपये दिए जाएंगे. इस पर शराब के नशे में चाचा उत्तम तालाब में कूद गए. तैरते समय वह तालाब में उगी झाड़ियों में फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान चाचा के दोस्त तमाशबीन बने रहे.डूबने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.
इस पर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. उन्होंने उत्तम को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक़ मृतक किसान उत्तम राजपूत की पत्नी इंद्रेश पिछले दो साल से मायके में रह रही है. उसके साथ बेटा राहुल और बेटी कल्ली रहती है. जबकि, एक बेटी नेहा मृतक उत्तम के साथ रहती है. वहीं, मृतक की एक बेटी सोनम की शादी शंकरगढ़ में हुई थी. ससुराल वालों से हुए विवाद के बीच पिछले साल अगस्त माह में उसने मायके में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने की जांच शुरू
इस घटना के बाद रक्सा के इंस्पेक्टर परमेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.













QuickLY