JP Nadda Gets Extension: देश में 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिसे कार्यकारिणी की बैठक ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. यह भी पढ़े: BJP President Election: बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए नहीं होगा चुनाव, जेपी नड्डा को मिलेगा एक्सटेंशन
अमित शाह ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला दल भाजपा है। जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव हमेशा समय पर पार्टी संविधान के अनुकूल और लोकतांत्रिक तरीके से होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वर्ष सदस्यता अभियान का भी वर्ष है.पार्टी में हर छह वर्ष पर सदस्यता की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू होती है.लेकिन कोविड महामारी के कारण सदस्यता अभियान समय से हो नहीं पाया. ऐसे में संवैधानिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो पाना संभव नहीं है. अतीत में भी पार्टी के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है और उसी परंपरा का पालन करते हए आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से हर्षध्वनि के साथ जेपी नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया.
The tenure of JP Nadda as national president of the Bharatiya Janata Party has been extended till June 2024: BJP leader and Union minister Amit Shah pic.twitter.com/lxS7glDL2K
— ANI (@ANI) January 17, 2023
शाह ने जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा को चुनावों में मिली जीत और देश के विभिन्न राज्यों में पार्टी के सांगठनिक विस्तार के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वैश्विक संकट कोविड महामारी के दौरान भाजपा ने उनकी अध्यक्षता में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ लोगों की सहायता की.
शाह ने नड्डा को पूरी पार्टी की तरफ से भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा के सांगठनिक नेतृत्व में 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को 2019 से भी बड़ी जीत हासिल होगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनकर फिर से देश का नेतृत्व करेंगे.