Journalist murdered in Sitapur: सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, उत्तर प्रदेश की घटना से मीडिया जगत में रोष
Credit-(X,@SachinGuptaUP)

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की कानुन व्यवस्था के कितने भी सरकार दावें करे, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. दबंगों और गुंडों के हौसले कितने बुलंद है. इस घटना से समझ सकते है. एक पत्रकार की सीतापुर जिले में नेशनल हाइवे 30 पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्रकार का नाम राघवेंद्र बाजपेयी बताया जा रहा है. सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार की हत्या की गई है. इस घटना के बाद राज्य के पत्रकारों में रोष फ़ैल गया है.

इस घटना के बाद ये समझ सकते है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का दबंगों में और बदमाशों में कितना खौफ है. इस घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. इस जानकारी को सोशल मीडिया एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: घोटाला उजागर करनेवाले बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव, पत्रकार जगत और लोगों में गुस्सा

पत्रकार की गोली मारकर हत्या

पत्रकार ने जमीन से जुड़ी खबरों में उजागर की थी लेखपालों की मिलीभगत

जानकारी के मुताबिक़ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी ने पत्रकार ने जमीन से जुड़ी खबरों में लेखपालों की मिलीभगत को अपने न्यूज़पेपर  में उजागर किया था. जांच में लेखपालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी.इस मामले में बीते दिनों धमकियां मिल रही थीं. पत्रकार ने अनहोनी की आशंका भी जताई थी.

पत्रकारों में रोष पुलिस जांच में जुटी

इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष फ़ैल गया है. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में भी एक पत्रकार की हत्या की गई थी. पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले और हत्याओं के कारण पत्रकारों में रोष फ़ैल गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.