पत्रकार हत्याकांड मामला:  छत्रपति मर्डर केस में सजा पर फैसला आज, राम रहीम समेत 4 लोगों को आज सुनाई जाएगी सजा
गुरमीत राम रहीम ( फोटो क्रेडिट- YouTube )

हरियाणा के पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim) को दोषी करार दिया था. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 11 जनवरी को राम रहीम और उसके तीन अन्य को भी मामले में दोषी करार दिया था. वहीं राम रहीम और तीन पर 17 जनवरी को अदालत सजा सुनाएगी.

बता दें कि जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पत्रकार हत्या मामले में सजा सुनाते समय वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग ( via video-conferencing) के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- रंग लाई पीएम मोदी की मेहनत, मालदीव में भारतीय नागरिकों को मिली ये सुविधा, चीन और पाकिस्तान को झटका

यह था पूरा मामला

गौरतलब हो कि साल 2002 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति (Ram Chander Chhatrapati) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था, क्योंकि डेरे में होनेवाली अनैतिक गतिविधियों से जुड़ी खबरें लगातार अपने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे थे. 16 साल पहले हुई हत्या के इस मामले में मृतक पत्रकार के परिवार ने मामला दर्ज कराया था और इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा नवंबर 2003 में सीबीआई को सौंप दिया गया. इस मामले में साल 2007 में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का आरोपी माना था.