नई दिल्ली:- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों पर हुए हमले के बाद देशभर के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं अब यह मसला सियासी रंग ले चूका है. जिसके बाद कई नेताओं छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. इसी बीच स्वराज इंडिया (Swaraj India) पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने आरोप लगाया है कि जेएनयू में उनके उपर भी हमला किया गया. उन्होंने ने कहा कि उनपर हमला उस वक्त हुआ जब वे छात्रों से मिलने के लिए JNU पहुंचे थे. योगेंद्र यादव ने कहा रविवार की रात तीन बार उनसे मारपीट हुई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जब करीब 9:30 बजे जब मैं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के टीचर्स से बात कर रहा था. उसी समय के एक पुलिस इंस्पेक्टर मेरे पास आया जिसके वर्दी पर नाम प्लेट नहीं था. उस शख्स ने मुझे घसीटा उसके बाद आसपास में खड़े ABVP और RSS के लोगों ने मुझसे धक्कामुक्की करने लगे.
योगेंद्र यादव ने कहा, दूसरा हमला रात में करीब 10:30 बजे हुआ. ये हमला उस वक्त हुआ जब मैं डी राजा के साथ था. हम राष्ट्रगान गाने जा रहे थे. उसी समय तकरीबन 20-30 गुंडों ने अचानक हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने लात-घूंसों से मेरे चेहरे पर भी हमला किया. उन्होंने कहा उस दौरान पुलिस थी लेकिन वो सिर्फ देखती रही. तीसरे हमले का जिक्र करते हुए योगेंद्र यादव ने रात 12:30 बजे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचा तो वहां इंस्पेक्टर शिवराज ने धक्का दिया. उन्होंने अपने दोस्त राजा और ड्राइवर से बदसलूकी का जिक्र भी किया. यह भी पढ़ें:- JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस हुई एक्टिव, कहा- हमें कई शिकायतें मिली हैं, जल्द दर्ज करेंगे FIR.
Tonight I was assaulted thrice.
1st: APX 9:30 pm.
while speaking to JNU teachers, a police inspector (no nameplate) dragged me and ABVP/RSS group (incl Prof Mishra, Sanskrit Dept) pushed me,pulled my muffler. I fell down, minor injury. Police contd to push me out after I got up.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 5, 2020
योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया VIDEO
This clip from 2nd assault.
Just after this my team and I started singing Jan Gan Man. We stood still, but goons who were earlier shouting Bharat Mata ki Jai, kept attacking, shouting, abusing. https://t.co/Ajx4mBTdp2
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 5, 2020
गौरतलब हो कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर पर छात्रों के बीच हिंसक झड़प के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. हिंसक झड़प में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे. रविवार शाम बाहरी माने जा रहे कुछ हमलावरों के एक समूह ने जेएनयू परिसर में छात्रों और जेएनयू स्टाफ पर हमला कर दिया था। कुछ लोगों का आरोप था कि हमलावर एबीवीपी कार्यकर्ता थे. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके पास कई शिकायतें आई हैं जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा.