तिहाड़ जेल में अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, डीजी संदीप गोयल ने खबरों का किया खंडन
अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल (Sandeep Goyal) ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. गोयल का यह बयान तब आया है जब कुछ देर पहले मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश में जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं. मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में है.

गोयल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यासीन मलिक एकदम ठीक है। उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. ’’उन्होंने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं.