जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, खूंखार आतंकियों को घेरा- दो ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian District) में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों के जवानों ने हिजबुल और लश्कर के कमांडरों को सुगन (Dragad Sugan ) इलाके के घनाड गांव में घेर लिया है. इस जॉइंट ऑपरेशन में सीआरपीएफ, पुलिस और भारतीय सेना के जवान शामिल हैं. फिलहाल इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी इस इलाके में छिपे बैठे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. वहीं आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलो ने शवों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे.

गौरतलब हो कि देश में 2004 से लेकर 2018 के बीच हुए 47 आतंकी हमलों में कुल 864 नागरिक मारे गए और 29 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. इसमें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के आंकड़े शामिल नहीं हैं और न ही वामपंथी उग्रवादी हिंसा के. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन घटनाओं में 3202 नागरिक और 44 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.