Jivan Raksha Yojana: देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने जा रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियाँ एक-एक करके चुनावी घोषणाएँ कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव को लेकर 'प्यारी दीदी योजना' के बाद अपनी दूसरी गारंटी, ‘जीवन रक्षा योजना’ लॉन्च की है. इस योजना के तहत दिल्ली वालों से 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा देने का वादा किया गया है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के बारे में बताया कि 'जीवन रक्षा योजना' राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तरह ही काम करेगी. उन्होंने कहा, "हमने राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' एक्ट बनाया था, जिसमें जनता को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया और सभी अस्पतालों में इस एक्ट को लागू किया गया. राजस्थान में यह एक क्रांतिकारी योजना रही. खुशी है कि मुझे जीवन रक्षा योजना लॉन्च करने के लिए यहां बुलाया गया." उन्होंने आगे कहा कि जीवन रक्षा योजना दिल्ली के लिए एक गेमचेंजर स्कीम होगी और इसकी जानकारी हमें जनता तक पहुंचानी होगी. यह भी पढ़े: Delhi Election 2025: महिलाओं के भरोसे दिल्ली चुनाव! अब कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ का किया ऐलान, महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने का किया वादा (Watch Video)
कांग्रेस ने लॉन्च के जीवन रक्षा योजना
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी 💫
जीवन रक्षा योजना : 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरी ✋#25_लाख_का_मुफ्त_इलाज pic.twitter.com/iC5pNYFXzK
— Congress (@INCIndia) January 8, 2025
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली कांग्रेस ने 'जीवन रक्षा योजना' को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
"हमने राजस्थान में भी ऐसी ही योजना शुरू की थी, जिसमें प्रदेश के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. उस योजना की खासियत यह रही कि यह सभी के लिए थी, उसमें किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं थी.
इससे पहले कांग्रेस ने लॉन्च की थी ‘प्यारी दीदी योजना’
कांग्रेस ने इससे पहले 6 जनवरी (सोमवार) को प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया जिसके तहत पार्टी के सत्ता में आने पर राजधानी दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा किया है.
दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को चुनाव
देश की राजधानी दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को ७० विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही दिल्ली के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान किया है. इन प्रमुख सीटों पर मतदान के बाद वोटों की काउंटिंग 8 फरवरी को होगी. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे