मुंबई: जियो प्लेटफॉर्म्स ने वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 23.4% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे इसका मुनाफा 6,539 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस मुनाफे में वृद्धि का मुख्य कारण प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) का बढ़कर 195.1 रुपये प्रति माह होना है.
ऑपरेशन्स से आय में भी वृद्धि
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम और डिजिटल सेवाओं को समेटे हुए जियो प्लेटफॉर्म्स की ऑपरेशन्स से आय इस तिमाही में 18% बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का सकल राजस्व Q2 FY25 में 37,119 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 17.7% अधिक है.
ARPU में सुधार
टेलीकॉम कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले ARPU में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. यह बढ़कर 195.1 रुपये प्रति माह हो गया, जो पिछली तिमाही (Q1 FY25) के 181.7 रुपये के मुकाबले 7.4% अधिक है. टैरिफ में हुई वृद्धि और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स से यह उछाल देखने को मिला. कंपनी ने कहा कि टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले 2-3 तिमाहियों में दिखेगा.
डेटा और वॉयस ट्रैफिक में बढ़ोतरी
इस तिमाही में डेटा और वॉयस ट्रैफिक में भी मजबूती देखने को मिली. डेटा ट्रैफिक में 24% और वॉयस ट्रैफिक में 6.4% की वृद्धि हुई. हालांकि, टैरिफ बढ़ोतरी के बाद सिम कंसोलिडेशन (SIM Consolidation) में थोड़ी सी कमी देखी गई और मासिक 'चर्न रेट' बढ़कर 2.8% हो गई.
5G में मजबूत पकड़
जियो ने लॉन्च के दो साल से भी कम समय में 148 मिलियन 5G सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया है, जिससे यह चीन के बाहर का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बन गया है. कंपनी ने कहा, "जियो ने भारत को 5G-डार्क से 5G-ब्राइट में तब्दील किया है, जिसके पीछे इसके स्पेक्ट्रम होल्डिंग्स, 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज का बड़ा योगदान है."
कंपनी के नेतृत्व की प्रतिक्रियाएं
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "जियो का शुरू से ही गहरा तकनीकी नवाचार पर ध्यान रहा है, जिससे ग्राहक और शेयरधारक दोनों को लाभ मिला है. जियो ट्रू 5G और जियो एयरफाइबर ने भारत के डिजिटल क्षेत्र में जो बदलाव लाया है, वह इसी नवाचार का नतीजा है."
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, "डिजिटल सेवाओं में वृद्धि ARPU में सुधार और ग्राहक जुड़ाव के बढ़ते आंकड़ों के कारण हुई है, जो हमारी सेवाओं के मजबूत मूल्य प्रस्ताव को दर्शाती है."