Jharkhand Rape Case: कर्ज वापस करने के बहाने महिला को बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

रांची, 5 मार्च : झारखंड में दुष्कर्म की घटनाएं रुक नहीं रहीं. दुमका और पलामू के बाद अब अब राज्य के गढ़वा जिले में एक महिला से रेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता बिहार के पटना की रहने वाली है. युवती को जान से मारने की कोशिश भी की गई. युवती ने साहस दिखाया और उसकी जान बच गई. इसके बाद पीड़िता ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि गढ़वा के बंशीधर नगर का रहनेवाला जहारुद्दीन अंसारी गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करता था. पटना की इस युवती का पति भी वहीं काम करता था. पीड़िता के पति ने जहीरुद्दीन अंसारी को 45 हजार रुपए कर्ज दिए थे. जहीरुद्दीन अंसारी कर्ज लेने के बाद गढ़वा आ गया था. जहीरुद्दीन ने कर्ज वापस करने के बहाने महिला को गढ़वा बुलाया. महिला पटना से ट्रेन से बंशीधर नगर पहुंची. यह भी पढ़ें : Banbhulpura Violence Case: बनभूलपुरा हिंसा मामले में 3 और गिरफ्तार, अब तक 92 गिरफ्तारी

वहां पहुंचने के बाद उसने जहीरुद्दीन को फोन किया. जहीरुद्दीन ने महिला को ये कहा कि वह घर पर पैसे वापस करेगा. अपने घर ले जाने के क्रम में बेलपहाड़ी के इलाके में जहीरुद्दीन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या करने की कोशिश की. महिला किसी तरह वहां से बच के निकली और पुलिस को सूचना दी. पीड़ित महिला को इलाज के लिए पुलिस ने बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया है.