धनबाद:- ऑनलाइन लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कई बार लोग अपने मोबाइल फोन में देखते हैं कि उनके अकाउंट से पैसे गायब हैं. इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अक्सर किसी गिरोह के सदस्य या शातिर अपराधी अंजाम देते हैं. लेकिन अगर कोई अपना ही लूट ले तो क्या होगा. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले (Dhanbad district) से सामने आया है. जहां पर रिटायर्ड बुजुर्ग दादा (Grandfather) को उनकी पोती (Granddaughter) ने ही 11 लाख का चुना लगा दिया. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने इसमें शामिल सभी लोगों को अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपया भी बरामद किया है.
दरअसल माता-पिता के अकाउंट से पैसे चोरी होने पर बीसीसीएल से रिटायर्ड दादा-दादी के बेटे राकेश ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. ऑनलाइन चोरी होने के कारण मामल साइबर क्राइम के पास पहुंचा और उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके उन्हें वापस धनबाद लेकर आई. Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 8 लोगों ने 9वीं क्लास की छात्रा से 13 दिनों तक किया रेप, आरोपी गिरफ्तार.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में दादा-दादी की पोती और उसका एक साथी शामिल था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और उन्हें अब जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपनी निजी जानकारी को जल्दी किसी के आगे जाहिर न करें. देश के भीतर कई ऐसे ऑनलाइन ठगी के केस सामने आते रहे हैं.