झारखंड में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, मरने वालों में 6 साल का मासूम भी शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रांची: झारखंड के चाईबासा के केनपोसी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हैं. वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन हाटगम्हरिया को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं  घटना के करीब 24 घंटे भी बीत जाने के बाद हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है. पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना को लेकर पुलिस की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि घटना के पीछे आपसी विवाद हो सकता है. जिसके चलते एक साथ पूरे परिवार की हत्या की गई हैं. क्योंकि हमलावरों ने परिवार में एक 6 साल इ बच्चे को भी नहीं बख्शा है, उसे भी मार डाला है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने  सभी के शव घर के कुछ दूर एक खेत से पुलिस ने बरामद किया है.  सभी मृतकों में गले पर हमला करने के साथ ही उनके पूरे परिवार पर हमले के निशाना पाए गए हैं. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: रतलाम में तिहरे हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पुलिस जवान घायल

खबरों के अनुसार मृतकों में ओनामुनी खंडाईत, उसकी पत्नी मानी खंडाईत, उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) का शव पास के खेत में मिला. एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या हो गई है. इसकी जानकारी गांव के लोगों को तब मिली, जब अगले सुबह एक खेत में पड़े सभी के शव को देखा. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस की दी.