Jhansi Road Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के निवासी शहाबुद्दीन अपने बेटे, बहू और बच्चों के साथ महाराष्ट्र के मोगरा में किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन खुशी का यह पल मातम में बदल गया, जब उनकी XUV कार झांसी जिले के पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास कानपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे में चालक समेत 3 की मौत
इस भयानक हादसे में कार में सवार 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 35 वर्षीय आसमा, 14 वर्षीय मासूम उसना और कार चालक आमिर शामिल हैं. यह भी पढ़े: Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर वैन की बस से टक्कर, एक महिला की मौत, 10 जख्मी
5 की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
असंतुलित होने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जैसे ही कार खिल्ली गांव के पास हाईवे के किनारे पहुंची, अचानक असंतुलित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. शहाबुद्दीन परिवार के लिए यह हादसा शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.













QuickLY