जेट एयरवेज केस: ईडी ने नरेश गोयल से की पूछताछ, फेमा के उल्लंघन का है आरोप
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. प्रवतर्न निदेशालय (ईडी) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) से शुक्रवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि उनसे यह पूछताछ  फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के कथित उल्लंघन मामले में की गयी है.  ईडी (ED) ने पिछले महीने ही गोयल (Naresh Goyal) के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था उसके बाद यह पहली दफा है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की है. अधिकारियों ने बताया कि यहां निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत गोयल (Naresh Goyal) का बयान दर्ज किया गया.  ED ने अगस्त में गोयल के मुंबई स्थित आवास, उनके समूह की कंपनियों, उनके निदेशकों और जेट एयरवेज (Jet Airways) के कार्यालयों समेत दर्जनभर ठिकानों की तलाशी ली थी.

ईडी (ED) इन कंपनियों के खिलाफ बिक्री, वितरण और परिचालन खर्च की आड़ में संदिग्ध लेनदेन के कथित आरोपों की जांच कर रही है.

मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो नरेश गोयल (Naresh Goyal) की 19 निजी कंपनियां हैं. इनमें से 5 विदेश में रजिस्टर्ड हैं.ईडी (ED) को अंदेशा है कि इन कंपनियों में खर्च को कथित तौर पर बढ़ा-चढ़ा कर या फर्जी रूप से दर्ज किया गया जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान में दिखाया गया.

(भाषा इनपुट के साथ)