मोदी के मंत्री बोले- ऑटो से भी सस्ता हो गया है विमान का किराया, भारत में है सबसे सस्ती हवाई सेवा
(केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा) Photo Credit: IANS

नई दिल्ली: केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में कहा कि देश में हवाई जहाज का किराया ऑटो से भी सस्ता हो गया है. आंकड़ों का गणित समझाते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि ऑटो से कहीं भी जाएंगे तो 10 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लगेगा, अगर दो लोग यात्रा करते हैं तो एक यात्री पर 5 रुपये प्रति किलोमीटर पड़ेता. जबकि हवाई जहाज का किराया महज 4 रुपये प्रति किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि नागर विमानन क्षेत्र में क्रांति साफ तौर पर देखी जा सकती है.

वर्ष 2013 में सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या करीब छह करोड़ थी, जो 2018 में 12 करोड़ हो गई है. यानी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. उस दौरान 75 एयरपोर्ट संचालित थे, जो अब बढ़कर 100 हो गए हैं. जिस एयरपोर्ट पर महज दो से तीन फ्लाइट की सुविधा थी, वहां संख्या बढ़कर 30 हो गई, और आगे इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी. सिन्हा ने आगे कहा कि "दुनिया में सबसे सस्ते हवाई किराये के कारण देश के कई लोग हवाई सफर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11 वें दिन भी उछाल जारी, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं दाम

जयंत सिन्हा ने विमानन क्षेत्र में और आगे बढ़ने की बात कही और बताया कि अब देश में विमान और ड्रोन बनाने की व्यवस्था की जा रही है. सिन्हा ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है और आगे यह और तेजी से होगा. यूपी को भी इस काम की जिम्मेदारी दी जाएगी. इससे यूपी की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने इस काम में अपना अहम योगदान दिया है, उन्ही के प्रयासों से यह सब संभव हो रहा है.

इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने गोरखपुर एयरपोर्ट को मुंबई, दिल्ली और कोलकाता एयरपोर्ट जैसा बनाने का भरोसा दिलाया. इस उद्घाटन समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत बीजेपी के अन्य कई नेता शामिल हुए.