श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिसकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है. शोपियां में शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के सात आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी की है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया, 'शोपियां की पुलिस ने नाका पर चेकिंग के दौरान सात ऑन ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से तार जुड़े होने की बात स्वीकार की. जांच में उनके पास से हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं.'
पुलिस ने बताया सभी आतंकियों के खिलाफ शोपियां के थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच की चल रही है. सातों आतंकियों मीमेंदर, डाचीपोरा, वेहिल इलाकों के रहने वाले हैं. Fact Check: क्या भारतीय सेना के जवानों को 2,200 रुपये वाले जूते 25 हजार में मिलते थे? जानिए वायरल मैसेज का सच.
शोपियां पुलिस ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बिखेरयान गांव में संयुक्त धरपकड़ और तलाशी मुहीम जारी किया था. छापेमारी के दौरान फिरदौस अहमद नामक आतंकवादी को गुलाम अहमद नटनू के घर से गिरफ्तार किया गया. वहां से तीन चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 15 राउंड कारतूस और एक साइलेंसर जब्त किया गया.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर शोपियां के विभिन्न गांवों में छापा मारकर आतंकवादियों को मदद करने वालों को दबोचा गया. इनमें चोपान का समीउल्लाह चोपान, दचीपोरा का हिलाल अहमद वानी, रमीज अहमद वानी, रउफ अहमद वानी व जाहिद अहमद वानी, वेहिल का फैजान अहमद खान व शाहिद अहमद राथर शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि ये लोग इलाके में आतंकियों की मदद करते थे. उनके ठहरने व रहने-खाने से लेकर वाहनों के प्रबंध भी करते थे. पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक घर से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किए थे.