जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के किरनी सेक्टर में LoC के पास की भारी गोलीबारी
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान सेना ने सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुंछ (Poonch) जिले के किरनी सेक्टर (Kirni sector) में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों के लिए लगातार गोलीबारी कर रहा है और मोटार्र दाग रहा है. वहीं भारतीय सेना भी पाकिस्तानी गोलाबारी से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है. सोमवार सुबह लगभग 11:20 पर पाकिस्तान ने किरनी सेक्टर जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है.

कोरोना संकट के बीच भी जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के जरिए लगातार गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. 15 अप्रैल को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गए थे. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंजाकोट सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से 15 अप्रैल को गोलाबारी को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग में यहां के  2 नागरिक घायल हो गए थे. जिन्हें बाद में उपचार के लिए ले जाया गया.

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन-

वहीं उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार शाम सीआरपीएफ और पुलिस की टीम (CRPF and Police team) पर आतंकियों ने हमला (Terrorist Attack) कर दिया. इसमें तीन जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हमले की साजिश रच रहे जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी गिरफ्तार.

इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला किया था और सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. उसके पैर में गोली लगी थी.

कोरोना संकट के बीच जहां दुनिया इस महामारी का इलाज ढूंढने में जुटी है. पाकिस्तान पहले कि तरह ही अपनी नापाक चालें चल रहा है. हालांकि भारतीय सेना हर बार पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रही है.