जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हमले की साजिश रच रहे जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी गिरफ्तार
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

अन्य देशों की तरह भारत भी इस वक्त कोरोना वायरस से दो दो हाथ कर रहा है. लेकिन पड़ोसी मुल्क की पनाह में पल रहे आतंकवादी भारत में हमले की फिराक में हैं. दरअसल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 2 आतंकवादियों को वाची से गिरफ्तार कर लिया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट पकड़े गए दोनों आतंकवादी जैशे ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े हैं. दोनों सेना पर हमले की फिराक में थे. इस ऑपरेशन में शोपियान पुलिस के साथ 55 राष्ट्रिय राइफल और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर किया.

इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादियों ने एक चौकी को निशाना बनाया था जहां सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तैनात हैं. बीते एक सप्ताह में अर्धसैनिक बल पर हुआ यह तीसरा हमला है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तानी सेना जब इस तरह से फायरिंग करती है तो उसका मंसूबा होता है सीमा पार से आतंकवादियों और तस्करों का घुसपैठ कर सकें. लेकिन भारतीय सेना उनके इस नापाक मंसूबों पर लगातार पानी फेरते आ रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय सेना इसी महीने की शुरुवात में पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.