जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन पर से चालक ने खोया नियंत्रण, हादसे में 4 की मौत 9 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

जम्मू : जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना तब हुई जब 13 यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और कल शाम को डोडा जिले के खेलानी नाले में एक गहरी खाई में गिर गया.

पुलिस सूत्रों ने कहा, "घायलों को डोडा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचाए गए दुर्घटना के शिकार चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं नौ अन्य घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है."

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 की मौत, 3 घायल

बता दें कि शोपियां जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवानों ने हिजबुल और लश्कर के कमांडरों को सुगन (Dragad Sugan ) इलाके के घनाड गांव में घेर लिया और आतंकी को मार गिराया.