पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 1 जवान शहीद
फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई फायरिंग में रविवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में बिना उकसावे के भारतीय चौकियों (Indian Posts) पर फायरिंग कर के संघर्षविराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की गई फायरिंग में घायल सेना के जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले के कृष्णाघाटी और बालाकोट सेक्टरों में मंगलवार रात गोलीबारी की थी. सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोग इस घटना से दहशत में आ गए थे. उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन इस साल के प्रथम नौ महीनों के दौरान पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया, सेना का जवान शहीद.

भारतीय सेना के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दो अक्टूबर तक 2225 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान उसने एक दिन में औसतन आठ बार संघर्षविराम उल्लंघन किया. इसकी तुलना में, 2018 में पूरे वर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की कुल संख्या 1629 थी.