जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई फायरिंग में रविवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में बिना उकसावे के भारतीय चौकियों (Indian Posts) पर फायरिंग कर के संघर्षविराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की गई फायरिंग में घायल सेना के जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले के कृष्णाघाटी और बालाकोट सेक्टरों में मंगलवार रात गोलीबारी की थी. सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोग इस घटना से दहशत में आ गए थे. उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन इस साल के प्रथम नौ महीनों के दौरान पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया, सेना का जवान शहीद.
Jammu & Kashmir: An Army personnel has lost his life in ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control (LoC) in Uri sector of Baramulla district.
— ANI (@ANI) October 13, 2019
भारतीय सेना के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दो अक्टूबर तक 2225 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान उसने एक दिन में औसतन आठ बार संघर्षविराम उल्लंघन किया. इसकी तुलना में, 2018 में पूरे वर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की कुल संख्या 1629 थी.