जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया, सेना का जवान शहीद
सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवान | फाइल फोटो | (Photo Credits: PTI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से रविवार को मोर्टार के गोले दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ सेक्टर (Poonch Sector) के शाहपुर-केरनी क्षेत्र में बॉर्डर पार से हुई गोलीबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक शहीद हो गया. पाकिस्तान द्वारा यह संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा कर जवानों से मुलाकात की थी और मौजूदा स्थिति के साथ ही व्हाइट नाइट कोर की संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की थी.

इससे पहले जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बयान में बताया था, “दोपहर बाद करीब एक बजे पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.” अधिकारियों के अनुसार, बॉर्डर पर दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी और अंतिम समाचार मिलने तक जारी थी. यह भी पढ़ें- पुंछ में पाक की हिमाकत: सीजफायर का उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशें जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को दबोचा.

देखें वीडियो-

उधर, जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है और घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या हजारों से घटकर महज 150-200 रह गई है.

भाषा इनपुट