पुलवामा: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर एक बार फिर से हमला किया है. पुलवामा के मेन चौक पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया है, जिसमें 3 नागरिक घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि पुलवामा के मेन चौक के पास आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंके जाने से तीन नागरिक घायल हो गए. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देवी दुर्गा की 1,200 साल पुरानी मूर्ति बरामद की
जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने मेन चौक के पास एक पुलिस वाहन की ओर ग्रेनेड फेंका. हमले में किसी 3 नागरिकों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
तीन नागरिक घायल
Jammu and Kashmir | Three civilians injured after terrorists hurled grenade at a police party at Main Chowk in Pulwama
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/RD7Tv3fMqW
— ANI (@ANI) September 14, 2021
ग्रेनेड हमले के बाद इलाके को खाली करा लिया गया है. हमले को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है और उसे पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है. इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात है. सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं. खबर में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.