IAF Helicopter Rescued 7 People In J&K: जम्मू कश्मीर के उझ नदी में आई बाढ़ में फंसे 7 लोगों को वायुसेना के गरुण कमांडो ने बचाया (Watch Video)
वायुसेना के जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों की बचाई जान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया हो या फिर नागरिकों की जान बचना, सेना के जवान हमेशा ही आगे रहते हैं. इन दिनों जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत बने हैं. कई नदियां तेज बारिश की कारण उफान पर हैं. जिसके चलते कई जगहों पर मकान तो कहीं ब्रीज पानी के कारण बह जा रहे हैं. इस दरम्यान जो लोग कहीं मुसीबत में फंस जा रहे हैं तो उनकी की हिफाजत की जिम्मेदारी सुरक्षाबलों ने उठा रखी है. एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलीकॉप्टर ने गुरुवार को कठुआ जिले में उझ नदी की दो धाराओं के बीच फंसे 7 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर के निकाल लिया. उझ नदी में अचानक पानी का लेबल बढ़ने से सभी लोग फंस गए थे.

उझ नदी में 7 लोग तकरीबन 34 घंटो से फंसे थे. जिसकी जानकारी वायुसेना को मिली. उसके बाद वायुसेना का एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंचा. जिसके बाद इसके बाद गरुड़ स्पेशल फोर्स के दो कमांडो नीचे उतरे और रेस्क्यू कर के सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू में तीन महिलाओं और इतने ही बच्चों सहित सात लोगों को उज्ह नदी के तट के नजदीक एक गांव में लैंडिंग मैदान तक ले जाया गया.

गरुड़ कमांडो ने बचाई जान, देखें VIDEO:-

बता दें कि सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र के कठुआ और पुंछ जिलों में गुरुवार को पानी में फंसे 19 लोगों को डूबने से बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई की. इन लोगों को तीन अलग-अलग स्थानों से बचाया गया. इनमें से सात को कठुआ जिले के धलोटी के पास से, आठ को पुंछ जिले के गुरसाई क्षेत्र से बचाया गया जो नाले में पानी बढ़ जाने से फंस गए थे. वहीं चार व्यक्तियों को पुंछ जिले में खानेतार-सालोतरी क्षेत्र में एक द्वीप से बचाया गया. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा से प्रमुख नदी और नालों में पानी बढ़ गया है.