जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया हो या फिर नागरिकों की जान बचना, सेना के जवान हमेशा ही आगे रहते हैं. इन दिनों जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत बने हैं. कई नदियां तेज बारिश की कारण उफान पर हैं. जिसके चलते कई जगहों पर मकान तो कहीं ब्रीज पानी के कारण बह जा रहे हैं. इस दरम्यान जो लोग कहीं मुसीबत में फंस जा रहे हैं तो उनकी की हिफाजत की जिम्मेदारी सुरक्षाबलों ने उठा रखी है. एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलीकॉप्टर ने गुरुवार को कठुआ जिले में उझ नदी की दो धाराओं के बीच फंसे 7 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर के निकाल लिया. उझ नदी में अचानक पानी का लेबल बढ़ने से सभी लोग फंस गए थे.
उझ नदी में 7 लोग तकरीबन 34 घंटो से फंसे थे. जिसकी जानकारी वायुसेना को मिली. उसके बाद वायुसेना का एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंचा. जिसके बाद इसके बाद गरुड़ स्पेशल फोर्स के दो कमांडो नीचे उतरे और रेस्क्यू कर के सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू में तीन महिलाओं और इतने ही बच्चों सहित सात लोगों को उज्ह नदी के तट के नजदीक एक गांव में लैंडिंग मैदान तक ले जाया गया.
गरुड़ कमांडो ने बचाई जान, देखें VIDEO:-
#WATCH Jammu and Kashmir: An Indian Air Force (IAF) helicopter today rescued 7 people, 34 hours after they got stranded between two streams of Ujh river in Kathua district. pic.twitter.com/NrsvFM9anU
— ANI (@ANI) August 27, 2020
बता दें कि सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र के कठुआ और पुंछ जिलों में गुरुवार को पानी में फंसे 19 लोगों को डूबने से बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई की. इन लोगों को तीन अलग-अलग स्थानों से बचाया गया. इनमें से सात को कठुआ जिले के धलोटी के पास से, आठ को पुंछ जिले के गुरसाई क्षेत्र से बचाया गया जो नाले में पानी बढ़ जाने से फंस गए थे. वहीं चार व्यक्तियों को पुंछ जिले में खानेतार-सालोतरी क्षेत्र में एक द्वीप से बचाया गया. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा से प्रमुख नदी और नालों में पानी बढ़ गया है.